आपके बैंक खाते पर होने वोला है साइबर अटैक, तैयार रहें!

वक्त और माहौल बदल जाने के बाद हमारे ऊपर आने वाले संकट भी अपना रूप बदल लेते हैं, पहले हमें रास्तों में लुटेरों से सावधान रहने की जरूरत होती थी लेकिन अब हमें इंटरनेट के जमाने साइबर लुटेरों से सावधान रहने की जरुरत है, आरबीआई ने हाल ही में बैंको के लिए अलर्ट जारी किया है, आरबीआई का कहना है कि भारतीय बैंक खातों पर साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है.अलर्ट के बाद सेंट्रल बैंक ने सभी बैंको को खतरे लिए तैयार रहने के लिए कहा है.

सभी बैंको को साइबर अटैक के लिए 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश

RBI का कहना है कि उसे साइबर अटैक के लिए सूत्रों से कुछ खूफिया जानकारी मिली है, जिसके बाद रिजर्व बैंक ने बैंको को अलर्ट कर दिया है कि वे 24 घंटे सक्रियता के साथ साइबर अटैक के खतरे को पकड़ने के लिए तैयार रहें.इसे लेकर सेंट्रल बैंक ने सभी बैंकों व वित्तीय संस्थानों को 24 जून को एक लेटर भेजकर अलर्ट किया है. “एडवाइजरी लेटर में बैंकों से कहा गया है -वे खतरे की पहचान करने के लिए सर्विलांस की क्षमता को बढ़ाएं और बचाव के उपायों को तेज कर दें”.

ये हैकर्स ग्रुप आपके खाते को बना सकते हैं निशाना

एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि LulzSec नामक हैकर ग्रुप भारतीय बैंकों को निशाना बनाने वाला है. LulzSec इससे पहले कई हाई-प्रोफाइल साइबर अटैक के लिए जिम्मेदार रह चुका है.

रिजर्व बैंक ने यह अलर्ट और एडवाइजरी ऐसे समय जारी की है, जब हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय बैंक खाताधारकों पर खतरे को लेकर आगाह किया गया है. ऐसा माना जा रहा था कि हैकरों का समूह LulzSec अब निष्क्रिय हो चुका है, लेकिन हाल-फिलहाल में उसके दोबारा सक्रिय होने की जानकारियां सामने आई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *