उत्तर प्रदेश: घर में नौकर लोग काफी भरोसे के साथ रखते हैं क्योंकि उनके घर-परिवार की सारी प्राइवेसी उनके हाथ में होती है लेकिन भरोसा कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है जब वहीं नौकर जिसे रोजगार दिया जाता है, काम का पैसा दिया जाता है, वही ऐसी हरकत कर दे जो जिंदगी भर का सदमा दे जाए.
ऐसी ही चौंकाने वाली घिनौनी हरकत गाजियाबाद में नौकरानी ने की. यह नौकरानी बर्तन में पेशाब करती थी. इसके बाद पेशाब से आटा गूंथकर रोटियां बनाती थी. परिवार को जब नौकरानी की हरकत पर शक हुआ तो किचन में मोबाइल रखकर वीडियो बनाई. सच्चाई सामने आने के बाद पूरे परिवार के होश उड़ गए.
A post shared by पगडंडी खबर (@pagdandikhabar)
मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र का है. यहां पर पिछले आठ साल से रीना नाम की नौकरानी खाना बनाना का काम करती थी. यह पूरा परिवार बीमार रहता था. जब परिवार ने मोबाइल में रिकॉर्ड हुई वीडियो देखी तो सन्न रह गए. रीना किचन के बर्तन में पेशाब कर रही थी और उसके बाद उसी बर्तन में आटा गूंथकर रोटियां बनाने लगी. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.