उर्फी जावेद की इस पोस्ट के कमेंट पढ़ लिए, तो शर्म से हो जाएंगे पानी-पानी

उर्फी जावेद की इस पोस्ट को देखने के लिए अपना दिल और दिमाग खोल लें। पूल से नहाकर निकलने वाली फैशनिस्टा और एक्ट्रेस प्लस मॉडल उर्फी जावेद को देख लोगों के होश ही उड़ गए। कमेंट सेक्शन में लोगों ने फिर एक बार अनोखी फरमाइशें कर दीं। आप भी देखिए कौन सी है ये पोस्ट जिसे आप गलती से भी फैमिली के आसपास होने पर ना देखें— 

https://www.instagram.com/reel/C2RPc3Jy4Lt/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA%3D%3D

उर्फी जावेद अपने आप में सनसनी है। वो कोई भी तस्वीर डाल दें तो खलबली मच ही जाती है। सोशल मीडिया पर कोई उर्फी जावेद को अभद्र बोलता है तो कोई अश्लील। उनकी ड्रेसिंग सेंस पर ज्ञान बघारने वालों की भी कमी नहीं है। उनकी तस्वीरों पर किए जाने वाले कमेंट अगर कोई इंसान ढंग से पढ़ ले तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। उर्फी की तस्वीरों और वीडियोज में चाहे वो जो भी पहनें, कमेंट सेक्शन पर लोगों की मानसिक नग्नता भी दिखाई दे ही जाती है। कोई कहता है कि वो अपने शरीर के खास अंगों को ढंग से नहीं ढकती तो कोई कहता है कि वो कपड़े ही क्यों पहनती हैं। उनके कपड़े पहनने या ना पहनने में कोई खास अंतर है ही नहीं। इन्हीं सब छोटी-मोटी , ऊंची-नीची, अच्छी-बुरी बातों के बीच उर्फी जावेद ने अपनी एक और वीडियो शेयर कर दी। ब्लू रंग की बिकनी पहनकर पानी से निकलती हुई उर्फी जावेद।

https://www.instagram.com/p/C601HqRvg7C/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA%3D%3D

उर्फी जावेद पूल से निकलकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं। स्किन टाइट मोनोकिनी में वो अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं। अब ऐसे में एक महाशय ने लिख दिया कि बिना कपड़ों की दुकान। बाकि के कमेंट आप पोस्ट के सेक्शन पर जाकर देख सकते हैं। अब आप सोचेंगे कि ये तो छोटे कपड़ों वाली वीडियो है इसलिए इस तरह के कमेंट तो लोग करेंगे ही। अब एक और वीडियो उर्फी ने शेयर की थी जिसमें वो चम्मचों को काटकर एक लंबी सी माला बना लेती हैं और दुपट्टे की तरह पहनती हैं। पैंट नहीं है और अगर है भी तो खिसकी हुई है। वैसे इतने कमेंट्स के बाद भी इतना बड़ी बोल्ड स्टेप उठाना, इसके लिए भी हिम्मत ही चाहिए। इस वीडियो पर सेंसर लगाने से ज्यादा तो कमेंट सेक्शन पर सेंसर लगाना चाहिए।

उर्फी जावेद ने अपने बाल भी कटवा लिए हैं। उन्होंने जैसे ही अपने बिना बालों वाली तस्वीर शेयर की तो एक आदमी ने तपाक से लिख दिया कि इन्हें कपड़ों का कैंसर हो गया होगा। बाद में लोगों ने ये भी बोला कि ये सिर्फ एक फिल्टर है। इस फिल्टर को लगाकर लोगों के बाल गायब हो जाते हैं। नेटिजन्स इसे टकला इफेक्ट भी बोल रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/C65wh2AIPQE/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA%3D%3D

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *