बॉलीवुड के चहेते स्टार विक्रांत मैसी ने अपने पोस्ट से फैंस हैरान कर दिया था विक्रांत ने पोस्ट करते हुए कहा था “पिछले कुछ साल बहुत अच्छे रहे. मैं सभी को थैंक्यू कहना चाहता हूं सभी के सपोर्ट के लिए. लेकिन जैसे की मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हुआ कि अब घर वापस जाने का समय है, पति, पिता और बेटे के तौर पर. और एक्टर के तौर पर भी. आने वाले 2025 में हम आखिरी बार मिलेंगे. जब तक सही समय नहीं आ जाता है. आखिरी 2 फिल्में और बहुत सारी यादें. थैंक्यू” एक्टर के इस पोस्ट के बाद लोग उनके सिनेमा से संन्यास लेने की अटकलें लगा रहे थे. लेकिन एक मीडिया चैनल पर दिए इंटरव्यू में विक्रांस मैसी ने अपने संन्यास लेने के सवाल पर सभी अटकलों को खारिज कर दिया कि वे संन्यास नहीं ले रहे हैं बल्कि एक लंबा ब्रेक ले रहे हैं. विक्रांत ने कहा कि वे रिटायर नहीं हो रहे हैं, उन्हें एक ब्रेक की जरुरत ‘मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं, बस थक गया हूं और एक लंबे ब्रेक की जरुरत है, हेल्थ भी ठीक नहीं है, मेरे पोस्ट को लोगों ने गलत पढ़ लिया’
अब विक्रांत का ऐसा PR स्टंट था या फिर वे अपने फैंस के इमोशन को हल्के में ले रहे हैं आपको क्या लगता है हमें कमेंट कर बताएं.