दुर्ग: भिलाईनगर नगर पालिका क्षेत्र में मदर टेरेसा नगर कार्यालय के बगल में कर्बला मैदान परिसर जी. ई रोड वार्ड 30 में अवैध निर्माण पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई. मामला कर्बला मैदान वार्ड 30 पर धार्मिक उपयोग के नाम पर अतिक्रमण और गैर धार्मिक उपयोग करने का है. इस जगह पर बनी अवाध दुकानों को प्रशासन ने बुल्डोजर से हटवा दिया.
अतिक्रमण को हटाने के लिए दिनांक 04.09.2024 एवं 05.09.2024 को सूचना पत्र जारी किया गया था, कि धार्मिक उपयोग के अतिरिक्त गैर धार्मिक कार्य हेतु जो निर्माण कर लिया गया है, उसे खाली कर दिया जाए. संबंधित दुकानदारों द्वारा स्वयं किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही की गई इसलिए प्रशासन ने कार्यवाही के लिए उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका लगाई गई थी, जिसके परिपेक्ष में माननीय न्यायालय द्वारा समय अवधि के अंदर कार्यवाही करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए नगर निगम भिलाई को निर्देशित किये थे. बेदखली की कार्यवाही शासन के प्राप्त निर्देशानुसार ही की गई.
Pagdandi Khabar का असर, बच्चों को मारने वाली प्रिंसिपल को स्कूल से निकाला गया
You Tube