रायपुर: छत्तीसगढ़ की आम जनता को 5 अक्तूबर से भारतीय सेना को करीब से जानने का मौका मिलेगा. रायपुर में साइंस कॉलेज मैदान में नौ योर आर्मी(Know your army) मेले का आयोजन होने जा रहा है.
दो दिन यानि 5-6 अक्तूबर के दिन आम जनता को आर्मी के जांबाज हथियारों और उपकरणों के प्रदर्शन के सात ही पैराजंप और अन्य साहसिक कारनामें दर्शाएंगे. इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय सभागार में में मिलिटरी बैंड्स का भी एक म्यूजिकल शो का आयोजन होगा.
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को भी आयोजन को प्रमोट करने का मौका मिलेगा. स्कूली छात्र-छात्राओें के लिए विशेष प्रतियोगिताएं भी रखी गई हैं.
नक्सलियों के लगाए IED से हुए धमाके में 5 जवान घायल
PagdandiKhabar Twitter X