80-90 के दशक का रेट्रो लुक और 2024 के फीचर्स.. Yamaha आखिरकार Rajdoot 350 को भारतीय मार्केट में रीलॉंच करने जा रही है. एक समय में भारत के सभी बाइकर्स पर राज करने वाली राजदूत 350 को पावर और फीचर्स के लिए जाना जाता था. लेकिन बाद में इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया. अब एक बार फिर यह बाइक 350cc सेगमेंट में Royal Enfield की बाइक्स को चुनौती देने आ रही है.
नया-पुराना
Rajdoot 350 डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्रंट और रीयर डिस्क ब्रेक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही आरामदायक सीट, 350cc इंजन कैपैसिटी और 40-45km/l के माइलेज जैसे नए ढंग और पुराने रंग रोगन में बाजार में निकलेगी.
लॉन्च
माना जा रहा कि अब Rajdoot 350 के लिए बाइकर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कंपनी बाइक को 2025 की शुरुआत में लॉन्च करने की तैयारी में है.
कीमत
राजदूत 350 मिड रेंज कीमत वाली मोटरसाइकल्स के बीच में अपनी जगह बनाएगी. इसकी कीमत लगभग 2.71 लाख होगी जो कुछ शहरों में थोड़ा-बहुत अलग हो सकती है.