रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकार से नाराज धान खरीदी केंद्रों के कम्पयूटर ऑपरेटरों ने राजभवन, मुख्यमंत्री निवास के साथ ही मंत्रियों का निवास घेरने की चेतावनी दी है. 5 दिनों में अलग-अलग मंत्रियों और राजनयिक आवासों के बाद भी बात नहीं बनती तो 26 अक्तूबर को ऑपरेटरों ने आत्मदाह की चेतावनी दी है.
संघ की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि संघ की तरफ से दो सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 18 सितंबर से नवा रायपुर में आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन शासन प्रशासन की तरफ से ऑपरेटरों के पक्ष में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इससे आहत होकर संघ ने मंत्रियों के घेराव और आत्मदाह करने की फैसला किया है.