बीते 26 अक्टूबर की देर रात जांजगीर चांपा जिले के बुड़गहन गांव में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था, यहां 2 युवकों को शराब में जहरीला पदार्थ मिला कर पिला दिया गया जिससे रुपेश सांडे (28) और भोला बंजारे (19) की मौत हो गई थी. अब पुलिस ने इस मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है, विस्तार से पढ़िए इस घटना की रिपोर्ट-
ग्राम बुड़गहन की रहने वाली रंजनी शांडिल्य के पति की कोरोना काल में मृत्यु हो गयी थी जिसके बाद उसकी नजदीकियां बुड़गहन गांव के ही 28 साल के लड़के रुपेश सांडे से बढ़ने लगी. दोनों की लगातार फोन पर बातचीत होने लगी और रजनी के घर रुपेश सांडे का आना जाना भी बढ़ गया.
रुपेश और रजनी के मोहब्बत के किस्से पूरे गांव में मशहूर थे, दोनों के रिश्ते को लंबा समय भी बीत चुका था और रुपेश रजनी पर लगातार हावी होने लगा वह रजनी के साथ गाली गलौच और मारपीट भी करने लगा जिससे रजनी परेशान हो गयी थी इसी बीच उसकी मुलाकात धान मंडी के प्रबंधक बसंत आदित्य से हो गई, मंडी के कामकाज के सिलसिले में रजनी और बंसत की लगातार बात होने लगी और वक्त के साथ बातचीत प्यार में बदल गया. रुपेश को रजनी और कोरबी धान मंडी प्रबंधक बसंत आदित्य के रिश्ते के बारे में पता चल गया था. जब रजनी और बसंत की नजदीकियां ज्यादा बढ़ने लगी तो रुपेश इस बात से काफी नाराज हो गया और रजनी को हरवक्त परेशान और गाली गलौच करने लगा.
इस बात की शिकायत रजनी ने अपने नए आशिक बसंत आदित्य से की, जिसके बाद रजनी और बंसत ने मिलकर रुपेश को रास्ते से हटाने की सोची. और बसंत ने ऑनलाइन जहरीला पदार्थ सुहागा ऑर्डर किया. जहरीला पदार्थ मंगाने के बाद बसंत ने रजनी को दिया और रुपेश को बुलाकर उसे पिलाने के लिए कहा– रुपेश रजनी के प्यार पड़ा हुआ था इसी लिए वह भी महिला के झांसे में आ गया और उसके फरेब का घूंट पी लिया. रुपेश के साथ उसी के गांव का पड़ोसी भोला बंजारे भी गया हुआ था, रुपेश पहले रजनी के हाथ से शराब की बोलत लेकर आया और भोला के साथ बैठकर पीने लगा. जिससे दोनों की मौत हो गयी.