नदी की वजह से हर साल बढ़ रही है माउंट ऐवरेस्ट की ऊंचाई..जानिए कैसे

न्यूज डेस्क: हिमालय और दुनिया की सबसे बड़ी पर्वत चोटी माउंट ऐवरेस्ट हर साल ऊंचाई में लगभग 2 मिलीमीटर बढ़ती जा रही है. पढ़ने में ये 2 मिलीमीटर कम भले लगें लेकिन यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन रिसर्च की मानें तो गभग 89,000 वर्षों में एवरेस्ट की ऊंचाई 15 से 50 मीटर तक बढ़ गई क्योंकि अरुण नदी माउंट एवरेस्ट से 75 किलोमीटर दूर बहती है. नदी के बहाव और कटान से यह बदलाव हो रहा है.

हिमालय आज के दौर में नया और अस्थिर पर्वत श्रृंखला है. इस ऋंखला का निर्माण लाखों साल पहले यूरेशियान टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराने से हुआ. अभी तक हर साल चोटी की ऊंचाई बढ़ने का कारण प्लेटों में टकराव ही माना जा रहा था. यह शोध दिखाती है कि अरुण नदी हिमालय की निचली पहुंच में बहती है, इसलिए यह बड़ी मात्रा में अपशिष्ट बहाती है. यह कचरा पृथ्वी की ऊपरी सतह पर एक परत बना देता है, जिससे पृथ्वी की निचली परतों पर दबाव कम हो जाता है. इससे यह पतली परत उखड़ जाती है और अरुण नदी के साथ बहने लगती है.
इस प्रक्रिया में “आइसोस्टैटिक रिबाउंड” के कारण ऐवरेस्ट की ऊंचाई बढ़ती जाती है.

हालांकि रिसर्च पर काफी सवाल भी उठाए जा रहे हैं. कुछ एक्सपर्ट के मुताबिक एक नदी का इतने बड़े स्तर पर असर करना और उसकी सटीक जांच कर पाना बेहद मुश्किल है. 2020 में चीन और नेपाल ने मिलकर इसकी ऊंचाई मापी और डेटा साझा किया. इन आंकड़ों के अनुसार एवरेस्ट की ऊंचाई बढ़कर 8849 मीटर हो गई, जबकि 2005 में चीन में एक माप में 8844.43 मीटर की ऊंचाई दिखाई गई थी

PagdandiKhabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *