मुंबई के होटल में 2 नवंबर को एक गुजराती हीरा फैक्ट्री में काम करने वाले मैनेजर की सेक्सवर्धक दवा की ओवरडोज लेने से मौत हो गई. आरोपी होटल में एक 14 साल की नाबालिग लड़की का यौन शोषण कर रहा था.
पुलिस से मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने के दौरान वह गिर गया जिसके बाद लड़की ने होटल के कर्मचारियों को बुलाया. हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया.
नाबालिग लड़की गुजरात की है. आरोपी मैनेजर उसके परिवार को आर्थिक मदद करता था जिसमें पीड़िता की मां, लकवाग्रसित पिता और भाई है. लड़की हीरे की फैक्ट्री में काम करती है जहां पर आरोपी ने उसे धमकाना शुरू किया कि वह उसके परिवार की मदद बंद कर देगा. इसके बाद उसने नाबालिग का यौन शोषण करना शुरू किया.
पीड़िता के घरवालों को विश्वास में लेकर वह लड़की को मुंबई लाया था. लड़की के परिवार को उसने बताया कि वह अपने परिवार के साथ उसे भी मुंबई ले जाना चाहता है. घरेलू संबंध होने पपर परिवार को शक नहीं हुआ और उन्होंने नाबालिग को आरोपी के साथ भेज दिया.
होटल में आरोपी ने लड़की को अपनी बेटी बताया और नकली आधार कार्ड दिया. होटल के कमरे में लड़की से रेप करने के लिए उसने सेक्सवर्धक दवा ली लेकिन ओवरडोज होने से उसकी मौत हो गई.