RTI एक्टिविस्ट ने पंचगवां स्कूल में ‘छग. शासन समग्र शिक्षा एवं अन्य मदों से प्राप्त शाला अनुदान राशि वित्तिय वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक क्रय समिति के अनुमोदन उपरांत क्रय किए गए सामग्रियों के बिल व्हाउचर की प्रमाणित सत्यापित छाया प्रतिलिपि प्रदान किया जाए’ इस विषय पर जानकारी चाही थी. मास्टर साहब ने बड़ी ही इमानदारी से 50 पन्नों का की जानकारी भी दी. लेकिन उनके द्वारा दिया गया बिल कितना फर्जी ये ये आप इस लिंक पर क्लिक करके खुद ही देख लीजिए, बिल्स को देखकर आपको समझने में बिलकुल भी देरी नहीं लगेगी कि इसे कैसे और कितनी हड़बड़ी में बनाया गया है.
यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
पंचगवां के हेडमास्टर साहब को स्कूल का विकास कराने के लिए सरकारी पैसों को खर्च करने की जिम्मेदारी मिली थी लेकिन मास्टर साहब तो यहां अपना ही विकास कर गए. और जब स्कूल में हो रही धांधलियों की शिकायत उपरी अधिकारियों की गयी तो उनका रवैया भी कुछ खास नहीं रहा. जिन लोगों ने इस मामले में RTI लगाया था उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत की है कि इस मामले में कार्रवाई की जाए, अब देखना यह है कि जिला शिक्षा अधिकारी साहब अपनी जिम्मेदारी कहां तक निभाते हैं?