जांजगीर-चांपा: जांजगीर में पुलिस ने एक युवती को डरा धमकाकर उसका यौन शोषण करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. युवती ने 15 नवंबर को जांजगीर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने उसे नौकरी का झांसा देकर अपने घर बुलाया और रेप किया.
अपराध का वीडियो बनाकर उसने अपने दोस्त को दिखाया और फिर ब्लेकमेल करके दोनों आरोपियों ने रोप किया और जान से मारने की धमकी भी दी. युवती की शिकायत पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 794/2024 कायम कर विवेचना में लिया गया.
आरोपी सूर्यकांत कश्यप को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया व दूसरा आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है.