डेस्क: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से किरदार को जिंदा करने वाले जाने-माने एक्टर रणदीपु हुड्डा ने मीडिया को साक्षात्कार में बताया कि वो अब बायोपिक फिल्मों से तंग आ चुके हैं.
रणदीप हुड्डा अब तक स्वातंत्र्यवीर सावरकर, सरबजीत जैसी बायोपिक फिल्में कर चुके हैं और अगले प्रोजेक्ट में शेर सिंह राणा का किरदार निभाएंगे. स्वातंत्र्यवीर सावरकर को रणदीप ने खुद ही डायरेक्ट भी किया था.
क्या है बायोपिक से दूरी की वजह
रणदीप के मीडिया को बताया कि बायोपिक बहुत थकाने वाले होते हैं. अब कुछ समय के लिए वह मसाला फिल्मों पर ही ध्यान देंगे.