बड़े-बड़े राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हम आज भी दम भरते नहीं थक रहे हैं कि हमारा देश कभी विश्व गुरु रहा, और आज ही हम विश्व गुरु बनने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, हमारे देश में नालंदा युग से लेकर आज के प्राइवेट संस्थानों तक शिक्षा के स्तर में लगातार विकास हो रहा है, जनता के पास आज नए संसाधन है सीखने और विकास करने के लिए नए नए माध्यम भी हैं. जो ज्ञान पहले विद्वानों से सुन कर या पूछ कर मिलता था वह अब गूगल बाबा से OK GOOGLE कहने पर मिल जा रहा है. कुछ करना या सीखना हो तो यूट्यूब आपका सबसे बड़ा गुरु भी बन जाता है, इसी यूट्यूब गुरु से एक दंपत्ति ने सवाल किया की तंत्र मंत्र कैसे सीखा जाए, तो यूट्यूब ने अपने चेलों को तंत्र मंत्र से लेकर बलि कैसे दी जाती है इसका तरीका भी सीखा दिया. यह मामला यूपी के देवरिया का है, जहां एक दंपत्ति ने अपने 22 साल के मानसिक बीमार बेटे को ठीक करने के लिए अपने भांजे की 10 वर्षीय बेटी की बली चढ़ा दी. अंधविश्वास के नशे में चुर इस दंपत्ती ने मसूम बच्ची को 5 अलग अलग जगहों से काट दिया. पति पत्नी ने बली चढ़ाने का तरीका और तंत्र मंत्र YT से सीखा था. यह मामला भटनी थाना क्षेत्र के डेहरा डाबर गांव का है जहां बीते 27 नवंबर को 10 वर्षीय बच्ची का अर्धनग्न शव बरामद हुआ था। बच्ची के शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया गया था। बच्ची भरहे चौरा गांव की निवासी थी। वह अपने पिता के ननिहाल में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने दादी के साथ आई थी। शादी वाले दिन बच्ची अचानक गायब हो गई। परिजनों ने पूरी रात उसे तलाश किया। सुबह उसका अर्धनग्न शव गांव के बगल में मक्के के खेत में बरामद हुआ। पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि बच्ची के पेट, सीने, ललाट, हाथ समेत पांच जगहों पर चाकू से वार कर खून निकला गया है। ऐसे में पुलिस ने तंत्र-मंत्र वाले एंगल को आधार बनाकर भी जांच शुरू की। पुलिस ने बच्ची के पिता के मामा शेषनाथ यादव और उसकी पत्नी सविता को एक सुराग के आधार पर पकड़ा तो ब्लाइंड मर्डर केस खुल गया। उत्तराखंड के रहने वाले आरोपियों ने बताया कि सपने में देवी ने कुंवारी कन्या की बलि का संकेत दिया था। ऐसा करने पर उनका 22 साल का मानसिक बीमार बेटा ठीक हो सकता है। इसलिए उन्होंने YouTube पर तंत्र मंत्र सर्च किया और वीडियो देखी। उसमें जैसे गला काटते दिखाया गया था, आरोपी पत्नी और पती ने भी वीडियो के आधार पर बच्ची को मौत के घाट उतार दिया.
पगडंडी खबर किसी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता. यह खबर सिर्फ जन जागरुकता के लिए है.