दुबई से लौटा दीपक(24) जब जालंधर से 150 बारातियों को लेकर मोगा शहर अपनी दुल्हन लेने गया तो उसको नहीं मालूम था उसकी खुशी का दिन दुल्हन के खिलाफ FIR कराने में निकल जाएगा. दीपक दुबई में नौकरी करता था और एक महीने पहले ही पंजाब लौटा था.
6 दिसंबर को 150 बारातियों के साथ दीपक मोगा शहर में शादी करने आया. यहां आकर उसको पता चला कि जिस वेडिंग वेन्यू का एड्रेस मिला था वह है ही नहीं. वह दुल्हन जिसका नाम मनप्रीत कौर बताया गया, गायब थी. फोन स्विच ऑफ था.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दीपक और मनप्रीत की प्रेम कहानी इंस्टाग्राम पर शुरू हुई. दोनों ने तीन साल से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे. इस साल दोनों ने सादी करने का फैसला लिया और घरवालों की आपस में बात कराई. दोनों को घरवालों ने आपस में फोन पर बातचीत की और शादी की तारीख फिक्स की.
शादी के दिन जब दुल्हन और उसके परिवार का कोई पता नहीं चला तो दीपक और उसके रिश्तेदार थाने पहुंचे. अपनी शिकायत में दीपक ने बताया की तीन साल से वह मनप्रीत के साथ इंस्टाग्राम पर चैट करता था. कुछ समय पहले मनप्रीत ने उससे शादी में मदद के लिए पचास हजार रुपये भी मांगे थे. मनप्रीत ने दीपक को बताया था कि वह एक वकील है. लेकिन दोनों कभी आमने सामने नहीं मिले थे.