बिलासपुर जिले के गांव सेमरताल के भदौरिया खार का एक युवक सोमवार रात को अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर निकला लेकिन तेज रफ्तार की वजह से घर नहीं लौट पाया. युवक तेजी से बाइक चला रहा था और सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया.
घटना कोनी थाना क्षेत्र की है, युवक उरेंद्र लोनिया(20) सेमरताल से निकलकर सेंदरी नेशनल हाईवे पर ही पहंचा था कि यह दर्दनाक हादसा हो गया.
हादसे का इंपैक्ट इतना भयानक था कि बाइक उछलकर दूर गिर गई और युवक सड़क पर 20 मीटर तक घिसटता रहा और उसके सारे कपड़े फट कर अलग हो गए. सिर पर गंभीर चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में लगी हुई है, हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है.