पोर्नोग्राफी बेहद खतरनाक हो सकती है खासकर जब इस तरह के वीडियो कम उम्र के बच्चों को आसानी से इंटरनेट पर उपलब्ध हों। एक वाकया ऐसा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सामने आया जहां एक 14 साल के लड़के ने पोर्न वीडियो देखकर एक 5 साल की बच्ची को हैवानियत का शिकार बना दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने पहले पोर्न वीडियो देखा और फिर पांच साल की बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहना छत पर ले गया। जब बच्ची ने उसकी इस हरकत का विरोध किया तो उसने बच्ची को मार डाला. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। बच्ची की अर्धनग्न लाश गीतांजलि सिटी कॉलोनी से लगे स्वर्णिम एरा कॉलोनी की बिल्डिंग की छत पर मिली थी। पांच साल की बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर की है।
बच्ची की मां ने बताया कि सोमवार शाम को उनकी पांच साल की बेटी चॉकलेट लेने गई लेकिन वापस नहीं लोटी। रात भर तलाश करने पर भी वह नहीं मिली. बच्ची का मृत शरीर मंगलवार सुबह मिला।
पुलिस ने इलाके में टॉकलेट बेचने वाले दुकानदारों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर 14 साल के लड़के को हिरासत में लिया जो एरा कॉलोनी में ही रहता है। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले बच्ची को चॉकलेट खिलाने का लालच देकर छत पर ले गया। जब वह विरोध कर रही थी तो घसीटा। शोर मचाने पर बच्ची के सिर पर लकड़ी के बत्ते से मारा, जिससे उसकी मौत हुई। आरोपी लड़के के पैर पर भी खून के निशान मिले।