क्या आप भी अब बहुत ही कम समय में तैयार करना चाहते हैं अपने सपनों का घर, अगर हां तो आप बिलकुल सही खबर पर हैं…
खास हो आम आदमी सबका सपना होता है एक घर, और घर बनानें के लिए इंसान कई सालों तक कड़ी मेहनत करता है पाई पाई जोड़ता है और जब वह घर बनाना शुरू करता है तो अक्सर उन्हें कई सारी दिक्कतें आने लगती हैं, कभी मजदूरों की समस्या तो कभी मौसम और कभी सामानों की क्वालिटी की समस्या और इन सबके चक्करों में लोगों को घर बनाने में कई महीनें या सालों तक का समय लग जाता है, लेकिन अब लोगों को घर बनाने में बहुत ही कम समया लगने वाला है,घर बनाने के एक कंपनी के वादों ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है, यह कंपनी वादा कर रही है कि वो अब सिर्फ 123 दिनों में आपके लिए मकान बना कर तैयार कर देगी,और घर की क्वालिटी पर भी ध्यान रखेगी. यह कंपनी नई तकनीकों का इस्तेमाल कर मार्केट में नई क्रांति लाने जा रही है इंडीहोम123 कंपनी का अनोखा तरीका मात्र 123 लोगों में लोगों के लिए आलिशान मकान बनाकर रेडी कर देगा.
अपनी नयी टेक्नोंलॉजी के लिए कंपनी के मालिक ने क्या कहा
इंडीहोम123 के सीईओ सागर मुथप्पा का कहना है, हम तीन चीजों की गारंटी देते हैं: फिक्स कीमत, सिर्फ 123 दिनों में बनकर तैयार घर और सबसे अच्छी क्वालिटी का निर्माण. “हम समझते हैं कि लोग अपने सपनों का घर बनाते समय किन मुश्किलों और परेशानियों का सामना करते हैं. इसीलिए हम घर बनाने के तरीके को पूरी तरह बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं.सागर ने आगे कहा- ‘कंपनी का मोटो है- अपना सपनों का घर 123 दिनों में – सिर्फ एक वादा नहीं है, बल्कि एक पक्का इरादा है. ये इरादा घर बनाने के तरीके में पूरी तरह से बदलाव लाने का है.