अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नक्सलियों पर कड़ी कार्रवाई, सुकमा में 9 नक्सली गिरफ्तार

केंद्रीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ में हैं. अमित शाह का ये दौर हटके हैं. इस बार खास यह है कि पहली बार कोई केंद्रीय गृहमंत्री नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहा है. इस दौरान वह सरेंडर कर चुके कुछ पूर्व नक्सलियों से भी मिलेंगे.

इस दौरान इन इलाकों में लगातार नक्सलों पर कार्रवाई जारी है. अमित शाह के बस्तर प्रवास से ठीक पहले सुकमा में 9 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तारी सुकमा जिले में हुई है.
रविवार को अमित शाह ने रायपुर में छत्तीसगढ़ की पुलिस को प्रेजीडेंट कलर्स से सम्मानित किया. छत्तीसगढ़ ने नक्सलवाद से निपटने के लिए कम समय में ही अपनी अलग पहचान बनाई है.

राज्य में जनवरी से लेकर अब तक इसा साल 215 नक्सली मारे गए. 874 गिरफ्तार और 787 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 16 दिसंबर को शाह जगदलपुर में नक्सल अभियानों में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनके स्वजन व नक्सल हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के साथ मुलाकात भी करेंगे.

PagdandiKhabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *