तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला जिले के एक आदमी को यू-ट्यूब पर कुकिंग की रेसिपी शेयर करना भारी पड़ गया. YouTuber कोदम प्रनयकुमार ने अपने चैनल पर करी बनाने की रेसिपी शेयर की. लेकिन, जैसे ही वीडियो शेयर हुआ, उनको पुलिस की कार्रवाही झेलनी पड़ गई.
15 करोड़ पर फंसे MS Dhoni !! क्या है BCCI का नियम 39?
पूरा मामला कुछ यूं है कि कोदम ने मोर को पारंपरिक तरीके से पकाने की रेसिपी शेयर कर दी. वन विभाग के अधिकारियों की टीम को जब इसकी सूचना मिली, तो वे तंगलपल्ली गांव पहुंचे और करी को बरामद किया. करी को फिलहाल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इसके बाद पुलिस ने कोदम पर भारतीय न्याय संहिता के अनुसार केस दर्ज कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार कोदम ने अपने चैनल पर ज्यादा व्यूज़ लाने के चक्कर में मोर को पकाया. वीडियो को हालांकि डिलीट कर दिया गया है.