जांजगीर चांपा: झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक एक और जिंदगी पर भारी पड़ गया. या फिर यों कहें तो दो जिंदगियों पर. नवागढ क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. मृतक रुक्मणि कश्यप की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और वह चार महीने से प्रेगनेंट थी. झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में बेहद रोष है. परिजनों ने मुआवजे की मांग के साथ ही नवागढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. परिजनों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन झोलाछाप डॉक्टरों के नेटवर्क को नहीं तोड़ पाया है और जिले ऐसे डॉक्टरों का एक बहुत बड़ा गिरोह सक्रिय है.
घटना के बाद जिला प्रशासन की इन फर्जी डॉक्टरों को रोकने की नाकामयाबी आम जनता में रोष है. हालांकि कुछ समय पहले ही कुछ स्थानीय स्वास्थ्य संस्थानों पर प्रशासन ने कार्रवाई की भी थी लेकिन हालातों के मद्देनजर वह भी नाकाफी लग रही है.
राजमिस्त्री की हत्या कर टंकी की नींव में दफनाया, शव निकालने के लिए लगे दो जेसीबी – वीडियो You Tube