शिक्षा के मंदिर में छात्राओं ने पी बीयर, जमकर की मस्ती, पार्टी का फोटो वायरल.

जिस शिक्षा के मंदिर में बच्चों को समाज की हर बुराई नशा और नाश से दूर रहने की शिक्षा दी जाती है उसी शिक्षा के मंदिर में अगर वहां पढ़ रहे छात्र खुले आम नशा करने लग जाए तो फिर इस समाज की दिशा तय कर पाना बहुत कठिन होने वाला है, ऐसा ही मामला मस्तुरी ब्लॉक से सामने आया है जहां के भटचौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में कुछ छात्राएं क्लास रूम में ही बीयर पार्टी कर रही हैं.

कब की है घटना

जानकारी के अनुसार बीते 29 अगस्त को कक्षा 12 वीं की एक छात्रा का बर्थडे था इसी दौरान छात्राओं ने क्लास रूम में बीयर के साथ बर्थडे पार्टी मनाया जिसका फोटो अब वायरल हो रहा है घटना सामने आने के बाद स्कूल के शिक्षकों पर सवाल उठ रहे है, कि आखिर स्कूल में बीयर की बॉटल कैसे पहुँची और इसकी भनक शिक्षकों को कैसे नही लगी..?

फिलहाल फोटो वायरल के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जांच करने पहुँचे। और दोषियों पर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।

PagdandiKhabar

KedarKashyap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *