इस बार गर्मियां अमेरिका में कोविड-19 का नया खतरा लेकर आई. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का ही FLiRT सबवैरिएंट एक्टिव है. पिछले चार हफ्तों से लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. इस बार कोरोना इंफेक्शन जनवरी 2022 के बाद सबसे ज्यादा रहा है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन(CDC) के मुताबिक कुछ राज्यों भले ही सितंबर में स्थिति काबू में आ रही है लेकिन अभी भी कई राज्यों में इंफेक्शन लगातार बढ़ रहा है. नौ दक्षिणी और मध्य अमेरिकी राज्यों में कोरोना इंफेक्शन सबसे ज्यादा है.
डाटा के मुताबिक अमेरिका में सिर्फ 2 सितंबर से 8 सितंबर तक कोविड-19 के 1.65 लाख मामले दर्ज किए गए. इस दौरान लगभग डेढ़ हजार लोगों की मौत भी हो गई. CDC की जारी रिपोर्ट में घरेलू जांच को छोड़कर भी 24 अगस्त तक लगभग 17 प्रतिशत कोविड टेस्ट पॉजिटिव आए हैं.
अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स अनुसार इस साल गर्मियों की शुरुआत से ही कोविड के खतरे को गंभीरता से नहीं लिया गया जिसकी वजह से इतने ज्यादा इंफेक्शन के मामले सामने आए.
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव अध्ययन दौरे पर अमेरिका रवाना
CDC