जांजगीर-चांपा: जिले में बोरोजगार युवाओं को रोजगार में अवसर देने के लिए जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र 26 सितंबर 2024 को 11 बजे से 3 बजे तक जॉजगीर-चांपा लाईवलीहुड कॉलेज, जांजगीर परिसर में एक दिवसीय प्लसेमेंट कैंप का आयोजन करेगा. जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि कैंप रोजगार के अवसर देने के लिे प्राइवेट सेक्टर क् तीन नियोजक रहेंगे. इनमें अलर्ट प्लेसमेंट सर्विस रायपुर द्वारा मार्केटिंग 03 पद, सुपरवाईजर 06 पद, सिक्युरिटी गार्ड 40 पद, महिला गार्ड 10 पद, टेली कॉलर 02 पद, एजेंट 50 पद, शिव सक्ती एग्रीटेक लिमिटेड रायपुर द्वारा सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव के 30 पदों तथा सीसा गु्रप (आरकेएम पावर) द्वारा सिक्युरिटी गार्ड 80, सिक्युरिटी सुपरवाईजर (भूतपूर्व सैनिक) 10, एएसओ (भूतपूर्व सैनिक) 02 एवं गनमैन (भूतपूर्व सैनिक) 02 पदों पर भर्ती की जाएगी.
योग्यता
प्लेसमेंट कैंप में आठवीं से लेकर स्नात्तकोत्तर तक की शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं को स्वीकार किया जाएगा. अलग-अलग पदों पर वेतनमान 8300 से 30 हजार रूपए तक निर्धारित किया गया है.
कैसे करें आवेदन
प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप में भाग ले सकते हैं. अधिक जानकारी के जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते है. कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ के सभी जिलों के लिये रहेगा. सीसा ग्रुप का कार्यक्षेत्र आरकेएम पावर सक्ती निर्धारित रहेगा.
नक्सल आतंकवाद के पीड़ितों ने अमित शाह को सुनाई आपबीती, सरकार के समर्थन पर जताया भरोसा