छत्तीसगढ़: श्रम विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह सम्मेलन विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम में किया जा रहा है. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए संचालित 30 जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाईन प्राप्त आवेदन में से पात्र हितग्राहियों को योजना में प्रावधान अनुरूप सहायता राशि से लाभान्वित किया जाना है साथ ही श्रमिक हित में किये जा रहे विभाग के प्रयासों एवं सफलताओं को विभिन्न गतिविधियों के स्टालों के माध्यम से प्रदर्शित भी किया जा रहा है.
सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और श्रम मंत्री की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया जा रहा है.
आतिशी मार्लेना होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री. केजरीवाल ने दिया इस्तीफा.