छोटी बच्ची को बंदरों ने रेपिस्ट से बचाया, आरोपी डर के मारे भागा

उत्तर प्रदेश के बागपत में ऐसा मामला सामने आया जब इंसान की दरिंदगी को रोकने के लिए बंदर सामने आ गए. एक 6 साल की बच्ची को बंदरों ने रेपिस्ट के चंगुल से छुड़वा लिया, बच्ची 6 साल की है और अभी UKG में पढ़ती है. जब बच्ची भाग के घर पहुंची तो उसने अपने माता पिता को अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया.

घटना 20 सितंबर को बागपत के डौला गांव में हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने घर के बाहर खेल रही बच्ची को धोखे से बुलाया. अपने साथ सुनसान वीराने में ले गया और बच्ची को डरा दिया कि वो उसको और उसके मम्मी-पापा को मार देगा. इसके बाद जब वो बच्ची का रेप करने की कोशिश करने लगा तो कहीं से बंदर आ गए और आरोपी को डराने लगे जिससे वह वहां से भाग गया.इसके बाद छोटी बच्ची भी भाग कर घर वापस आ गई.

पुलिस ने मामला POCSO एक्ट में दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी फरार है जिसकी पहचान की जा रही है. गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बताया जा रहा है अपराधी पास के ही किसी गांव का है.

खरसिया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने छापेमारी में 6 लोगों को पकड़ा

PagdandiKhabar

Twitter X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *