राज्यपाल और सीएम शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कृत शिक्षकों का अजजा शासकीय कर्मचारी संघ बलौदा ने किया सम्मान

पहरिया: शिक्षक न केवल हमें शिक्षा देते हैं, बल्कि हमें जीवन के हर पहलू में सही मार्ग दिखाते हैं। वह हमें अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हैं। जो हमें एक सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करता है। ऐसे ही 2024 में राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक कामता प्रसाद सिंह मरावी एवं मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कृत शिक्षक सोहन कुमार टेकाम जी का सम्मान समारोह का आयोजन अजजा शासकीय सेवक विकास संघ व सर्व आदिवासी समाज बलौदा जिला-जांजगीर चांपा के संयुक्त तत्वाधान में अन्नधरीदाई पहरिया पाठ ग्राम-पहरिया के मंदिर प्रांगण में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक महापुरुषों के पूजन-वंदन तथा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के स्वागत-सम्मान व उद्बोधन से हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के उद्बोधन में मनमोहन सिंह गोड़ (जिलाध्यक्ष अजजा. शा.से.वि.सं. जिला जांजगीर-चांपा) द्वारा शिक्षा के समुचित व्यवहार व संविधान प्रदत्त अधिकारों के बारे में संबोधित कर समझाया गया। अतिथि के रूप में उपस्थित परमेश्वर बनर्जी(जिला महासचिव अजाॅक्स जांजगीर) द्वारा कामता प्रसाद मरावी को शुभकामना देते हुए बड़े पद पर सुशोभित होकर विस्तृत सामाजिक क्षेत्र में कार्य हेतु संबोधित किया गया। सहदेव सिंह कंवर व मनोज कुमार मरकाम द्वारा ‘शिक्षा से सम्मान’ और ‘संविधान से अधिकार’ प्राप्त कर समाज हित में कार्य करने हेतु संबोधित किया गया। सम्मानित शिक्षक कामता प्रसाद सिंह मरावी द्वारा हमारे समाज के पिछड़ेपन का कारण अशिक्षा व दुर्व्यसन पर प्रकाश डाला गया तथा आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कोचिंग, बहन व बेटियों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित कर संबोधित किया गया। सम्मानित शिक्षक सोहन कुमार टेकाम द्वारा गरीबी परिस्थिति में किस तरह उनके माता-पिता ने उनको पढ़ाया-लिखाया व संघर्ष कर इस मुकाम में पहुंचाया को बताया गया साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों को अंग्रेजी की फ्री कोचिंग के लिए संपर्क करने हेतु संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीर सिंह पैकरा तथा समापन व आभार अभिवादन परमेश्वर सिंह टेकाम द्वारा किया गया।

MP में पटरी पर मिले डेटोनेटर, आर्मी की स्पेशल ट्रेन को डीरेल करने की कोशिश नाकाम..


कार्यक्रम में अजजा शास. सेवक वि.संघ के जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह गोंड़, अजाॅक्स जिला महासचिव परमेश्वर बनर्जी, सर्व आदिवासी समाज विकासखंड बलौदा के अध्यक्ष रेशम लाल बिंझवार, उपाध्यक्ष विजय मरावी, अजजा शासकीय सेवक विकास संघ बलौदा के मनोज कुमार मरकाम (उपाध्यक्ष), परमेश्वर सिंह टेकाम (उपाध्यक्ष), सहदेव सिंह कंवर (सचिव), रामेश्वर प्रसाद कंवर (कोषाध्यक्ष), बीर सिंह पैकरा (उपकोषाध्यक्ष) तथा संघ के सभी सक्रिय शिक्षक अगतराम बिंझवार, गोरेलाल बिंझवार, रामकुमार बिंझवार, कन्हैया लाल मेरावी, अश कुमार कंवर, श्रीमती परमीला तंवर, श्रीमती उषा सिदार, श्रीमती रंजीता बिंझवार आदि तथा बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रामीणजन व विद्यार्थी उपस्थित रहे। जिनमें श्रीमती लता सिंह, श्रीमती पुष्पा नेटी, श्रीमती निर्मला बाई, श्रीमती संतोषी बाई, जान बाई, अंजोरा बाई, पुरूषोत्तम लाल तंवर, अमीर लाल सिदार, जागेश्वर कंवर, भीम कंवर, बहरताराम, सुषमा सिदार, ज्योति, रत्ना, विनय सिंह सिदार आदि उपस्थित रहे।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तरह PCC करेगी 125km की “छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा”..
PagdandiKhabar

Twitter X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *