गांधी जयंती के अवसर पर नि:स्वार्थ युवा समिति एवं संवेदना ब्लड सेंटर कोरबा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

कनकी: गांधी जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संवेदना ब्लड सेंटर कोरबा के सहयोग से निःस्वार्थ युवा सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर तृतीय वर्ष का आयोजन गांधी चौक बस स्टैंड तरदा में किया गया। जिसमें 35 यूनिट रक्तदान हमारे आसपास के गांव तरदा, भादा, कनकी, इंदलभाठा एवं कथरीमाल के सभी रक्तदाताओं से प्राप्त हुआ। हमारे संस्था के विशिष्ट अतिथि देवलाल जी ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त दान करने से सभी प्रकार की बीमारी दूर होती है। जीते-जी रक्तदान और मरने के बाद नेत्रदान। उन्होंने कहा कि हमारे रक्त से किसी मरते हुए को जीवन मिल जाए और हमारी आँखो से किसी नेत्रहीन को जीवन की रोशनी मिल जाये, “आपका खून दुसरों का जीवन है। यह रक्त सिकलसेल व थैलेशिमिया पीड़ितों एवं गरीब जरूरतमंद को निः शुल्क हमारे संस्था के माध्यम से दिया जाएगा।

इस विशाल रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया उपस्थित रहे। साथ में विशिष्ट अतिथि देवलाल यादव छालीवुड अभिनेता, संतोष पटेल, शांति स्वरूप महंत विधायक प्रतिनिधि, अमर खांडे, कोमल पटेल, मुन्ना लाल निषाद उपस्थित रहे। वहीं ग्राम तरदा के सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल कौशिक, रथराम पटेल सहित संस्था के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल, सचिव राजू सिंह कंवर, उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, सह सचिव उमाशंकर पटेल, जितेंद्र पटेल संरक्षण सदस्य, अमरनाथ केंवट, शैलेंद्र पटेल, नितेश पटेल, उमेश जायसवाल, संतोष कश्यप, रामविनय पटेल, संजू पटेल, कमाता पटेल, मनीषा कंवर, रामेश्वरी कंवर, संवेदना ब्लड सेंटर कोरबा स्टाफ से ज्योति श्रीवास, चंदू श्रीवास व जीवन उपस्थित रहे।

PagdandiKhabar

Twitter X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *