कोरबा जिले के हरदीबाजार क्षेत्र में कुछ दिन पहले पानी टंकी के पास स्कूल ड्रेस में बेहोशी की हालत में 12वीं कक्षा की छात्रा मिली थी जिसका मेडिकल अस्पताल में इलाज जारी था जहां आज उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र का है। जहां ग्रामीण इलाके से 12वीं की छात्रा प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को 10 बजे गांव से लगे स्कूल में पढ़ाई करने गई हुई थी। लेकिन छुट्टी के बाद भी वह घर नहीं लौटी। खून से लतपथ छात्रा गांव में लगी पानी टंकी के नीचे बेहोश पड़ी हुई मिली। ग्रामीणों की नजर पड़ने पर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। जहां मौके पर पहुंचे उस छात्रा के पिता ने पहले हरदी बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने जांच के दौरान उसकी हालत को देखते हुए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया उसकी हालत अभी बेहद गंभीर बनी हुई थी। वहीं आज सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और पंचनामा कार्यवाही कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।