कटघोरा में हाथी का कहर: चार घरों को नुकसान, चावल खाकर भागा, ग्रामीणों में दहशत

कोरबा जिले में मानव-हाथी संघर्ष फिर बना खतरा

कोरबा (छत्तीसगढ़), 6 अप्रैल 2025 — कटघोरा वन मंडल के ग्राम बरभांटा में शुक्रवार देर रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। गांव में घुसकर हाथी ने चार घरों को तहस-नहस कर दिया और घरों में रखा चावल भी खा गया। घटना के समय ग्रामीण जान बचाकर इधर-उधर भागे और किसी तरह अपनी जान बचाई।

चावल खाकर मचाया तांडव

बताया जा रहा है कि हाथी गांव के बीचोंबीच बने घरों तक पहुंच गया और दीवारें तोड़कर अंदर घुस गया। घरों में रखे चावल की गंध पाकर उसने अनाज खा लिया। इसके बाद उसने चार घरों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

ग्रामीणों ने भागकर बचाई जान

हाथी की आहट मिलते ही ग्रामीण घबरा गए। उन्होंने आनन-फानन में अपने बच्चों और बुजुर्गों को लेकर गांव से बाहर भागकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली। हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मकानों और सामान का भारी नुकसान हुआ है।

वन विभाग मौके पर, मुआवजे की मांग

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजा और हाथियों से स्थायी सुरक्षा की मांग की है। क्षेत्र में इससे पहले भी हाथी कई बार हमला कर चुके हैं, जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है।

लगातार बढ़ रहे हैं हाथी हमले

कोरबा जिला पिछले कुछ वर्षों से मानव-हाथी संघर्ष का केंद्र बन गया है। हाथियों के झुंड फसलों को नष्ट करने, मवेशियों को मारने और घरों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। वन विभाग को बार-बार चेताया गया है कि ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाएं।

PagdandiKhabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *