जांजगीर चांपा के भालेराव मैदान में रावण दहन के दौरान भीषण हादसा हो गया. जिसमें कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिसमें कई बच्चे और बड़े शामिल हैं, यह हादसा बेन लिफ्टर क्रेन के पलट कर गिर जाने से हुआ. भाले राव मैदान में रावण दहन देखने के लिए नगरभर की जनता मौजूद रही. इसी दौरान यह हादसा हो गया. अब तक की सूचना में कई लोगों के घायल होने व एक व्यक्ति के दोनों पैर टूट जाने की बात सामने आयी है. घायलों का इलाज बीडीएम और एनकेएच अस्पताल में जारी है. अब तक रावण दहन आयोजन समिति का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति घायलों की सुध लेने नहीं पहुंचा है.