सलमान खान के बेहद करीबी और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों की मानें तो ये खून लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा किया गया। बाबा सिद्दीकी को गोली मारे जाने के बाद अब अगला टारगेट सलमान खान को बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद से सलमान खान के घर के बाहर चौकसी बढ़ा दी गई है। इस घटना के बाद से बॉलीवुड में खलबली मची हुई है। इसी बीच राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में राखी सावंत कान पकड़कर बिश्नोई गैंग से माफी मांगते हुए दिखाई दे रही हैं। वो सलमान खान को बख्शने की भी गुहार लगा रही हैं।
वीडियो में राखी सावंत कहती हैं- ‘मैं बिश्नोई समाज से माफी मांगती हूं, प्लीज मेरे सलमान भाई की ओर से मैं माफी मांगती हूं। माफ कर दो भैया! लो भाई लो सलमान खान की ओर से मैं बिश्नोई समाज से माफी मांगती हूं। भैया माफ कर दो, लेकिन मेरे भईया सलमान पर बुरी नजर मत रखो उन्हें टारगेट मत करो। वो गरीबों के दाता हैं।’
ये सारी घटना उस वक्त हुई जब बाबा सिद्दीकी अपने बेटे विधायक जिशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर खड़े थे। दोनों घर जाने के लिए निकले ही थे कि अचानक से तीन युवक सामने आए और गोलियों की बरसात कर दी। हादसे में बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां – दो पेट में और एक गोली सीने पर लगी। डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी इसके बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका।
बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का नाम सामने आया है। अब लॉरेंस गैंग सलमान खान को भी सीधी चेतावनी दे रहे हैं। अप्रैल 2024 में भी लॉरेंस गैंग के सदस्य सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करते हुए नजर आए थे। ऐसे में सुरक्षा मिले होने के बावजूद सिद्दीकी को निशाना बनाना सलमान खान को भेजा गया संदेश है।
बाप ने अपने 4 साल के बेटे को पटक पटकर मार डाला Pagdandi Khabar X