बीवी को पीट-पीटकर मारने वाले पति को बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

जांजगीर चांपा: 10 अक्तूबर की शाम को तीजमती बाई अपने पति विदेशी राम धनुवारके साथ बाजार गई थी. रात भर घर नहीं लौटे तो बेटे राजू धनवार सुबह करीब 5 बजे गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि उसके माता पिता रोड किनारे पड़े हैं. जब राजू धनवार उनको लेने पास पहुंचा तो देखा पिता बैठा हुआ था और मां मर चुकी थी. पिता नशा में था. विदेशी राम और तीजमती बाई को घर लाया गया. मृतिका केो शरीर पर चोट के न निशान थे. सूचना पर थाना बलौदा में मर्ग क्रमांक 87/24 धारा 194 BNSS कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया.

मृतिका की पति आरोपी विदेशीराम धनुवार निवासी पनोरापारा थाना बलौदा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरेण्डम लिया गया. आरोपी ने बताया कि दिनांक 10.10.2024 को अपने पत्नी मृतिका तीजमत बाई के साथ खेत काम करने गया था काम करने के बाद पति-पत्नी को मजदूरी रकम मिली थी जिसके बाद दोनों एक साथ सामान लेने पनोरापारा बाजार गये थे. वहां पर दोनों ने शराब पी और रात को जब वापस आ रहे थे तो पनोरापारा खम्हरिया रोड किनारे दोनों के बीच घरेलू बात को लेकर बाता- बाती हो गई. इसी गुस्से में आकर अपने पत्नी को ढकेल दिया और डंडे से उसके सिर व चेहरे पर वार किए.

ड्रामा क्वीन राखी सावंत का माफीनामा, सलमान खान की खातिर मांगी बिश्नोई गैंग से माफी

बाप ने अपने 4 साल के बेटे को पटक पटकर मार डाला Pagdandi Khabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *