शराब पी कर थाने में घूसे फिर कर दी अफसर की पिटाई, जशपुर का है मामला

किसी कारण से पुलिस ने युवक की बाइक जब्त कर ली तो युवक और उसके परिजन शराब पी कर बाइक को छुड़ाने के लिए थाना परिसर पहुंच गए और वहां मौजूद थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक की जमकर पीटाई कर दी. यह मामला जशपुर के दुलदुला थाना क्षेत्र की है. वहीं फरार दो आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, दुलदुला थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू 13 अक्टूबर की रात थाने में बैठे थे. इस दौरान जब्त बाइक को
छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे लुकस कुजूर पिता जोहन कुजूर शराब के नशे में अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ टीआई से गाली-गलौच करते हुए
मारपीट शुरू कर दी. टीआई ने उन लोगों को समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी वे दुर्व्यवहार करते रहे.

मामला बिगड़ता देख लुकस कुजूर के साथ उसकी पत्नी मुमताज कुजूर, बेटे शाहिल कुजूर के अलावा अरविंद मिंज पिता प्लासियुस मिंज,
प्रवीण लकड़ा पिता इग्नासियुस लकड़ा, अनमोल टोप्पो पिता फबियानुस टोप्पो और मनीष तिर्की पिता सुनील तिर्की के खिलाफ बीएनएस की
धारा 200), 22। और 224 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं मौके से फरार दो लोगों की पतासाजी की जा
रही है.

Pagdandi Khabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *