अमृतसर-हावड़ा ट्रेन में हुआ धमाका, आगजनी से 4 लोग घायल

ट्रेन नंबर 13006 शनिवार को अमृतसर से हावड़ा की ओर जा रही थी. यात्रा के दौरान गाड़ी की पिछली जनरल बोगी में धमाके होने लगे और अफरातफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदे. गनीमत यह रही कि ट्रेन फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास थी और तेज रफ्तार में नहीं थी. हादसे में एक दंपति समेत चार लोग घायल हो गए.

सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास ब्राह्मण माजरा पुल के पास एक बोगी में लगातार धमाके होने लगे. धमाकों की वजह एक बाल्टी में रखे पटाखे बताए जा रहे हैं जो एक यात्री अपने साथ लेकर चला था. ट्रेन सरहिंद से अंबाला के निकली ही थी कि हादसा हो गया. रफ्तार कम होने की वजह से लोग तुरंत ट्रेन से निकल गए.

बोगी की जांच करने पर पता चला है कि पटाखों में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. चश्मदीदों के अनुसार काफी भीड़ थी और तारों से चिंगारी निकल रही थी.

Pagdandikhabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *