जांजगीर-चांपा: जिले में सोमवार को दशहरा मेले के दिन जिला मुख्यालय के पास में ही गांव पेंड्री के रामनाथ कश्यप को(65) को कुछ युवकों ने डंडे से पीट-पीटकतर मार डाला. संदेह में आए लोगों से पुलिस की पूछताछ जारी है.
मेले के दिन शाम को रामनाथ ने युवकों को भीड़ में तेज बाइक नहीं चलाने की सलाह दी. थोड़ी ही देर बाद युवक वापस आए और रामनाथ के सिर पर डंडे से हमला कर दिया. हॉस्पिटल ले जाते तक रामनाथ की मौत हो गई.
मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। कुछ युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।