छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के बॉर्डर पर उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व की टीम ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास भारी मात्रा में पैंगोलिन की खाल बरामद की गई है. कार्रवाई उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व की एंटी पोचिंग टीम और पश्चिम भानिप्रतापपुर वनमंडल के संयुक्त ऑपरेशन में की गई.
पकड़े गए तस्करों में 2 छत्तीसगढ़ और 2 महाराष्ट्र के हैं. वाइल्डलाइफ जस्टिस कमीशन इंडिया स् प्राप्त सूचना के आधार पर .ह काईरवाई की गई. तस्करों को रविवार रात साढ़े दस बजे बाइक पर जाते देखा गया. इनके पा से एक बोरी में पेंगोलिन के 13किलोग्रम अंग बरामद किए गए.
अंतर्राषट्रीय बाजार में पैंगोलिन की कीमत काफी ज्यादा है. इसकी खाल दवा बनाने के काम आती है. यह लुप्तप्राय जीव छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में मिलता है. चारों आरोपियों पर वन्य प्राणि सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 51 और 52 के तहत वन अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया.