अर्धनिर्मित 4 लेन सड़क पर धड़ल्ले से चल रहे लोग हो रहे हैं हादसे का शिकार.

संवाददाता -नवीन दास महंत

इन दिनों देशभर को जोड़ने के लिए 4-6 लेन रास्ते बनाए जा रहे हैं, इन्हीं रास्तों पर चलकर हमारा देश विकास के शिखर पर पहुंचेगा, पड़ों को काटकर कई राज्यों में सड़क निर्माण का कार्य दनदनाते हुए चल रहा है, NHAI विभाग बड़ी तनमयता से इस कार्य में लगा भी है और निर्माण कर रहे सड़कों पर लोगों के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगा रखा है, लेकिन लोग इन बोर्ड को नजरअंदाज कर अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए अर्धनिर्नित सड़क पर धड़ल्ले से कार बाई दौड़ा रहे हैं जिसकी वजह से हादसे का शिकार हो रहे हैं.


गुरुवार दोपहर 12 बजे एक ही परिवार के 5 लोग बिलासपुर से कोरबा की ओर जा रहे थे. जल्दबाजी के चक्कर में इन लोगों ने अर्धनिर्मित 4 लेन पर अपनी चारपहिया वाहन चढ़ा तो दिया लेकिन सुनसान रोड में तेजरफ्तार गाड़ी चलाते वक्त ये भुल गए कि रोड का पूरा निर्माण नहीं हुआ है और ग्राम कोरबी के पास इनकी गाड़ी जंप करते हुए रोड से निचे गड्ढे में जा गिरी. गाडी में 5 लोग सवार थे, गनिमत ये रही कि गाड़ी सवार लोगों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आयी. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.

इस हादसे के तुरंत बाद एक बाइक सवार युवक के साथ भी यही हादसा हुआ बाइक को तेज रफ्तार में भगाने के चक्कर में युवक को रोड के नीचे का गड्ढा नजर नहीं आया और बाइक के साथ उड़ते हुए युवक भी रोड पर आ गिरा.

पगडंडी खबर की लोगों से अपील है कि अंजान रास्ते पर ओवर स्पीड गाड़ी ना चलाएं.

PagdandiKhabar
X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *