बदमाश घर के बाहर ही दादा की गोद से उठा ले गए 6 महीने की बच्ची

AI IMAGE

मध्य प्रदेश: गुना में बेखौफ बदमाश एक बुजुर्ग आदमी की गोद से ही उसकी नातिन को छीन ले गए. घटना शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे करीब नगर की सरस्वती कॉलोनी की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की शिनाख्त कर रही है.

रास्ता पूछने के बहाने रुके
शनिवार शाम को बलराम रघुवंशी अपने घर के बाहर अपनी 6 महीने की नातिन के साथ बैठे थे. इस समय मोटरसायकल पर 5-6 युवक आए और हरिया नाम के आदमी का पता पूछने लगे. बातों के बीच में ही अचानक उन्होंने धावा बोला और बलराम रघुवंशी की गोद में खेल रही बच्ची को छीन लिया और भाग गए.

फिरौती या रंजिश
पुलिस के अनुसार मामले में फिरौती की डिमांड नहीं आई और आपसी रंजिश के शक के तहत भी इसकी जांच की जा रही है.

बच्ची को छोड़ बदमाश भागे
पुलिस की चार टीमों के साथ भील बाहुल्य पंचायत के सरपंच के सहयोग से बदमाशों की घेराबंदी हुई तो वे बच्ची को जामनेरक थानाक्षेत्र में छोड़कर भाग गए. बच्ची को पुलिस ने राक करीब 10:45 पर सकुशल बरामद किया.

PagdandiKhabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *