न्यूज डेस्क: नई-नई बनी जम्मू कश्मीर सरकार में गुरुवार को काफी हंगामा हो गया है. सुबह के सत्र में ही सदन की कार्यवाही एक बार 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. लेकिन बावजूद इसके जब हंगामा जारी रहा तो सदन को गुरुवार 7 नवंबर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है.
हंगामे की वजह बना आर्टिकल 370. लांगेट के विधायक शेख खुर्शीद(निर्दलीय) सदन में एक पोस्टर लेकर पहुंच गए जिसमें आर्टिकल 370 को दोबारा लागू करने की मांग थी. पोस्टर को देखते ही बीजेपी को विधयक भड़क गए और मामला पोस्टर छीनने और फाड़ने से लेकर हाथापाई तक आ गया.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में अब आर्टिकल 370 इतिहास बन चुका है. नेशनल कांग्रेस लीडर उमर अब्दुल्ला की सरकार पर निशाना साधा कहा कि उमर अब्दुल्ला की सरकार पाकिस्तान का हौसला बढ़ा रही है.