पगडंडी खबर के माध्यम से लगातार शिक्षा विभाग हो रही धांधलियों की खबर आप तक पहुंच रही है साथ ही सबूत के साथ भ्रष्टचार की फाइलें भी उपरी अधिकारियों तक हम पहुंचा रहे हैं लेकिन धांधली के पैसों में अपना हिस्सा छाटने वाले अधिकारी किसी भी मुद्दे पर एक्शन नहीं ले रहे हैं.
पगडंडी खबर ने पंचगवां के स्कूल में आए सरकारी फंड में हुए हेरफेर की खबर छापने के साथ ही फर्जी बिल्स को ऊपरी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत भी किया था लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक किसी अधिकारी ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया. यहां तक की कई बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी अब तक जांच टीम गठित नहीं की गयी उल्ट स्कूल के बड़े मास्टर साहब को आगह कर गलती पर पर्दा भी डाल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: सशक्त और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में हम बढ़ रहे आगे : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
Follow: Youtube