बिलासपुर के जयरामनगर स्वामी आत्मानंद स्कूल के गायब प्रिंसिपल समेत 5 शिक्षकों को कलेक्टर अवनीश शरण ने सस्पेंड कर दिया है। एक शिक्षक ने 2 दिन पहले ही फर्जी हाजिरी लगा दी थी। मिड-डे मील में मेन्यू का पालन नहीं हो रहा था। इस पर भी कलेक्टर ने कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के मुताबिक निलंबन की अनुशंसा जिन शिक्षकों के खिलाफ की गई है, उनमें प्राचार्य एम मोइत्रा, व्याख्याता एलबी मनोज कुमार तिवारी, व्याख्याता एलबी उषा महानंद, व्याख्याता एलबी प्रदीप कुमार राठौर और संकुल समन्वयक गणेश राम मिरी शामिल है। DPI और संयुक्त संचालक शिक्षा को उनके निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया है।