नहीं रहे एक्टर Delhi Ganesh, तमिल सिनेमा से शोक की लहर.

आज तमिल फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. साउथ इंडियान फिल्म इंडस्ट्री के तमिल फिल्मों के मशहूर एक्टर Delhi Ganesh का निधन हो गया है. एक्टर लंबे समय से कई हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे थे. और बीती रात 80 की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात 11.30 बजे चैन्नई में एक्टर का निधन हुआ है. उनका अंतिम संस्कार आज यानी 10 नवंबर को होगा. उनकी मौत से परिवार और सिनेमा जगत को गहरा सदमा लगा है. उनके सारे फैंस भी अपने स्टार के यूं चले जाने से काफी दुखी हैं. हर कोई एक्टर को नम आंखों से याद कर रहा है. 
दिवांगत अभिनेता दिल्ली गणेश का जन्म 1 अगस्त 1944 को हुआ था. वे 80 साल के थे. साल 1976 में आइकॉनिक डायरेक्टर के. बालचंदर की फिल्म Pattina Pravesam से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अपने फिल्मी सफर में एक्टर ने 400 से ज्यादा तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया.  

फिल्मों के अलावा दिल्ली गणेश ने टीवी सीरियल्स और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. अपने बेहतरीन काम के लिए दिल्ली गणेश को कई सारे अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. फिल्मों में आने से पहले वो दिल्ली थिएटर मंडली Dakshina Bharata Nataka Sabha के मेंबर थे. फिल्मों में आने से पहले गणेश ने 1964 से 1974 तक भारतीय वायु सेना में भी काम किया था. दिल्ली के थिएटर से जब उन्होंने तमिल सिनेमा की ओर कदम रखा वहीं से उनका नाम दिल्ली गणेश पड़ा था.

Pagdandi Khabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *