स्पा सेंटर की युवती से रेप, मालिक को हुई उम्र कैद.

एक युवती काम मांगने के लिए स्पा सेंटर गयी थी, लेकिन स्पा का मालिक ही हैवन बन बैठा, मामला रायपुर के कटोरा तालाब स्थित स्पा सेंटर का है.

जानकारी के अनुसार, इस मामले में रेप पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह 29 जुलाई 2023 को कटोरा तालाब स्थित एक स्पा सेंटर में काम मांगने गई थी। सेंटर के मालिक अभिषेक साहू ने उसे 10 हजार सैलरी देने की बात कही। इस पर वह तैयार हो गई और काम शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि पहले दिन स्पा सेंटर में रात 10 बजे तक ग्राहक थे। मुझे वहां से निकलने में देरी हो गई। ऐसे में देर रात अकेले घर जाना मुश्किल था। मैंने ये बात अभिषेक से कही तो उन्होंने मुझे टेंशन न लेने की बात की। काम खत्म होने के बाद अभिषेक पीड़िता को घुमाने और खाने-पीने के बहाने होटल के कमरे में लेकर गया।

इस बीच उसने कोल्ड ड्रिंक पिलाई। जिसमें कुछ नशे की गोली मिलाई गई थी। जिसके बाद पीड़िता को नींद आ गई। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। अगले दिन सुबह जब पीड़िता को होश आया तब उसने विरोध किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद पीड़िता ने अनुसूचित जाति थाने में शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। अब उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।

स्पा सेंटर के मालिक को न्यायालय ने रेप केस में उम्र कैद की सजा हुई है। आरोपी के खिलाफ सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर सजा सुनाई है। आरोपी ने एक अनुसूचित जाति की युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीली गोलों मिलाकर पिलाई थी। फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।

Pagdandi Khabar X

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *