कोंडागांव में बस्तर फाइटर्स के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान अपने गांव नक्सली गतिविघियों की सूचना लेने आया था. पुलिल की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है. मृतक जवान का नाम हरिलाल नाग बताया जा रहा है.
जवान ने उरन्दाबेड़ा थाना क्षेत्र के फरसगांव ब्लॉक के बारदा गांव में खुद को शनिवार देर रात को गोली मारी थी. उसकी पोस्टिंग धनोरा थाने में थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.