झारखंड में 2024 विधानसभा चुनाव टल रहा है और राज्य में आचार संहिता लागू है. ऐसे में चुनाव आयोग ने BJP के एक विज्ञापन को हटाने के निर्देश दिए हैं. कांग्रेस और JMM का शिकायत पर चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की.
क्या था विज्ञापन
एक सोशल मीडिया पोस्ट पर BJP की ओर से लिखा गया था – “पूरे झारखंड का काया पलट कर देंगे.” इसपर कांग्रेस और JMM ने आपत्ति दर्ज कराई. इसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयुक्त से कहा कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देशित करें कि इस एड को हटाया जाए.
दो चरण में हो रहा मतदान
झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान किया गया था. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा.