डेस्क: कैलिफॉर्निया की एक स्टार्टअप कंपनी का दावा है कि वह रात में सूरज की रोशनी बेचेंगे. वह भी आपकी चुनी हुई जगह पर. कंपनी का नाम है रिफलेक्ट ऑर्बिटल.
कंपनी का दावा है कि 2025 के अंत तक वह ऑर्डर पर रात को सूरज की रोशनी पहुंचाएगी. इसके लिए बड़े शीशों वाले सैटेलाइट लॉन्च किए जाएंगे. जो रात में सूर्य की रोशनी को अंतरिक्ष से रिफ्लेक्ट करके धरती पर उजाला करेंगे. इससे सौर फार्मों की उत्पादकता भी बढ़ाई जा सकेगी.
कंपनी ने लक्ष्य पूरा करने के लिए मोबाइल सोलर फार्म पर सूर्य की रोशनी से लैस हॉट-एयर बैलून का उपयोग करके एक सफल प्रोटोटाइप परीक्षण पूरा किया है.
रिफलेक्ट ऑर्बिटल के संसस्थापक बेन नोवाक के अनुसार इसके लिए अक्तूबर तक लगभग 32 हजार आवेदन भी आए हैं. हालांकि अभी वेबसाइट पर ऑर्डर बंद कर दिए गए हैं.