राजधानी रायपुर में नए साल के स्वागत की तैयारी और जश्न के लिए होटल प्रशासन से अनुमति ले रहे हैं. आबकारी विभाग के अनुसार होटलों में एक दिन के लिए शराब परोसने की अर्जी डाली जा रही है.
पुलिस-प्रशासन की ओर से अर्जियों पर अनुमति तो दी गई है लेकिन इसके साथ ही होटलों को विशेष गाइडलाइन का भी पालन करना होगा. 31 दिसंबर की रात 10 बजे तक डीजे म्यूजिक बंद करना होगा या इतना धीमा होना चाहिए कि उसकी आवाज बाहर तक न जाए.
इसके अलावा शराब पिलाने की अनुमति भी रात साढ़े 12 बजे से 1 बजे तक दी गई है. होटल, क्लब और रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक में यह जानकारी दे दी गई है.
पुलिस प्रशासन की ओर से नए साल पर 20 जगह चेक पॉइंट बनाए जाएंगे और बड़े होटल रोस्टोरेंट की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. इस दौरान नशे में गाड़ी चलाने वालों या बाइक पर ट्रिपलिंग करने वालों की सीधे गाड़ी जब्त की जाएगी.