मुंगेली जिले में अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस सख्त मोड में है. पुलिस अधीक्षक IPS भोजराम पटेल सभी तरह के आपराधिक मामलों में अधिकारी और कर्मचारियों को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. अवैध कार्यों में संलिप्त दोषियों के साथ ही इनका साथ देने वाले और शह देने वालों पर कार्यवाही की जा रही है. मंगेरी पुलिसके अनुसार जिले में तेजी से आपराधिक मामलों में गिरावट आ रही है और आगे भी वे शांति बनाए रखने के लिए अपराधियों पर नकेल कस के रखेंगे.
आम जनों के लिए संवेदनशील रहने के लिए विशेष निर्देश दिेए गए हैं. मुंगेली SP भोजराम पटेल ने अपने विभाग के सभी कर्मचारियों को स्पेशल निर्देश दिए हैं किसी भी पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें राहत दी जाए. पहले आमजनों को अपनी समस्याओं को लेकर अधिकांश मामलों में करवाई के लिए महरूम होना पड़ता था लेकिन वर्तमान में मुंगेली पुलिस सभी तरह के अपराधों को लेकर अलर्ट है. चाहे वह महिला संबंधी अपराध हो या साइबर से संबंधित अपराध हो या गुंडागर्दी करने वाले हो या अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वाले हो सभी के प्रति ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.
बीते दिनों मुंगेली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कबाड़ियों, जुआरियों के साथ-साथ महानगरों के तर्ज पर पनप रहे साइबर अपराधों के साथ साथ पहली बार ब्राउन शुगर जैसे अपराधों को अंजाम देने वालों पर कड़ी कार्यवाही किए है. जिसका परिणाम है आज मुंगेली जैसे शांत जिला के युवाओं को नशे के आगोश से होने वाले नुकसानों से बचाने में इसे महत्वपूर्ण और बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है.
वर्तमान में मुंगेली जिलों में लगातार आपराधिक मामलों में कमी देखी जा रही है और इसका मुख्य कारण है पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध से जुड़े हर मामलों पर त्वरित कार्यवाही करने के साथ-साथ आम जनों के प्रति संवेदनशीलता और मृदु भाषी व्यवहार है.